
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/manisha-kumari-uprk/quotes/teraa-ehsaas-hii-kaaphii-hai-teraa-ehsaas-hii-kaaphii-hai-ye-cldx5g
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/manisha-kumari-uprk/quotes/teraa-ehsaas-hii-kaaphii-hai-teraa-ehsaas-hii-kaaphii-hai-ye-cldx5g
Author – Marisa peer
Ultimate confidence : The secrets to feeling great about yourself every day is the great book which makes you lion from cat. I can tell you what Marisa peer said in this book about confidence step by step.
You can imagine about this book by its title but it’s content is more than that. In this book author knows about the stage in which many of us loose confidence that is adolescence. She divided the book into few steps and define every steps clearly so can she help people in gaining confidence. She also share some stories of her as a example to clear the reader about confidence.
Marisa peer uses very simple language in her book so that every people can understand easily. She also said in her book that “ some of the most successful people were told they would never succeed.” But they succeed by their confidence and hard work. She also give some examples like Elvis Presley , J.K Rowling , Albert Einstein and Thomas Edison etc. And said about there unsuccessfulness. So find out what you love to do and be amazing at it.Be good in one thing which you love and be confident on that work which you love also try to be good on that.
● Be good in one thing which you love and be confident on that work which you love also try to be good on that.
“Break your negative beliefs and habits”Marisa peer
– Marisa peer
It helps you to stay positive hand happy.
I think this book is best who want build there personality by building confident. So give try to this I know it will really help you.
Ultimate confidence : The secrets to feeling great about yourself every day written by Marisa peer.
बोली के चाल ढाल का,
पूरी दुनिया में खेल है।
जो न सीख पाया ये चाल,
वो इस दुनिया में फेल है।
कभी नजरें करती हैं जादू,
तो कभी लय का खेल है।
कभी आये प्रलये,
तो सोंच का खेल है।
जीने के लिए,
बस कुछ सलिकों का हेर फेर है।
वर्ना क्या ज़रूरत थी,
बोली विचारों की।
जानवर भी तो जीते हैं,
अपनी जिंदगी।
– मनीषा कुमारी
दुपट्टे को क्या कहूँ,
ये तो है हथियार नया।
कभी बन जाता है, औज़ार मेरा
कभी श्रृंगार का सामान है,
कभी खुद की पहचान है,
कभी खुद का सम्मान है,
कभी खेलने की चीज़ नई,
कभी बढ़ता इससे,
आत्मसम्मान है।
– मनीषा कुमारी
सताओ न शब्दों को,
तलवों पर न दो ज़ोर इतना।
आ रहा जो बुरा विचार तुम्हे,
ओझल हो जाएँगे कुछ क्षण में।
नकारात्मकता के तूफान में,
शक्तिशाली मन मस्तिष्क बना ।
बुरे बंदिशों को तू हटा,
दर्दनाक हादसों को तू बेहला।
ओझल कर दे बुरे विचारों को,
कल तेरा रोशन होगा।
ओझल हो जाएँगे कुछ क्षण में,
नकारत्मकता के तूफान सारे।
– मनीषा कुमारी
नकारात्मकता और सकारात्मकता की लड़ाई में
हर बार नकारात्मकता जीते ये जरूरी नहीं।
करते रहो संघर्ष विचारों संग,
हर बार हार मिले ये ज़रूरी नहीं।
हार मिलती भी उसे है जो जीतते हैं,
हारने वाले तो सिर्फ अनुभवों पर जीते हैं।
– मनीषा कुमारी
तारा नाराज़ है चाँद से
और चाँद नाराज़ है तारे से
रोशनी दोनों की अपनी नहीं
फिर भी परेशान हैं एक दूसरे से।
चाँद और तारे दोनों
एक साथ होते पूरे।
जो दोनों साथ न होते तो
आसमान की खूबसूरती निचोड़े।
– मनीषा कुमारी
इंतज़ार करते करते
इंतजार फीका पड़ गया।
किसी को हमारा प्यार
तीखा पड़ गया।
तुम्हें खुश करते-करते
हम दुखी हो जाते हैं
तुम अभी आए भी नहीं
और हम तुम्हारे सपने सजाते हैं।
खुद को अच्छा करते करते
बुरे रास्ते पर चले जाते हैं
तुम अभी आए भी नहीं
हम तुम्हारा मिजाज़ सुधारना चाहते हैं।
तुम्हारी फिक्र करते करते
हम खुद को भूल जाते हैं
तुम अभी आए भी नहीं
की हम तुम्हें खुश करना चाहते हैं।
कोई नाराज़ है हमसे
हम उन्हें मनाना चाहते हैं,
तुम अभी आए भी नहीं
और हम तुम्हारी नाराजगी दूर करना चाहते हैं।
– मनीषा कुमारी
यादें बचपन की
डाँट, लाढ़ और दुलार
सब मिलता था,
नाना – नानी के घर जाने की,
अंदर से झिज्ञासा खूब होती थी।
मेले का नाम सुन,
नए खिलोने याद आते थे।
दादी नानी की कहानियों में
हर वक्त,
खोए रहने का जी करता था।
बारिश में नहाना,
झूला झूलना,
वो लकड़ी के खिलोने से खेलना
चेहरे पर करोड़ों की खुशी ला देता था।
खुदसे ही खेल बनाते थे,
जब खेल नहीं मिलते थे।
वो बचपन की यादों में,
मीठी सी मुस्कान आ जाती है।
दुसरे की खुशी में,
खुद की खुशी नज़र आती थी।
बोले से चेहरे के साथ
सारी दुनिया अच्छी लगती थी।
– मनीषा कुमारी