शायर हम नही ,
यह जिंदगी बनाती है ।
कवियों को कवि ,
यह हालात बनाती है।
तकदीर बदलती मुसीबतें,
यह सांप सीढ़ी का खेल है।
जाने अनजाने में ,
खेल जाती कई दाव है।
क्या कहे सुख दुख को
यही जिंदगी कहलाती है।
– मनीषा कुमारी
शायर हम नही ,
यह जिंदगी बनाती है ।
कवियों को कवि ,
यह हालात बनाती है।
तकदीर बदलती मुसीबतें,
यह सांप सीढ़ी का खेल है।
जाने अनजाने में ,
खेल जाती कई दाव है।
क्या कहे सुख दुख को
यही जिंदगी कहलाती है।
– मनीषा कुमारी
दोस्त ने कहा मुझसे ,
और बताओ क्या बात है ।
हमने दोस्त से कहा,
परेशान हु मैं बहोत
तुम बताओ क्या बात है ।
हमारा परेशान शब्द सुन ,
वे बोले चलो फिर कल मिलते है।
– मनीषा कुमारी
अगर कोई तुझे मारे,
तो खा लेना मार।
अगर कोई करे परेशान,
तो हो जाना शांत।
आलोचनाओं से डर कर,
न मानना कभी हार।
लेकिन ले के अपने लक्ष्य को साथ,
बढ़ते रहना आगे हर बार ।
– मनीषा कुमारी
चिंता खुशी को
खुशी चिंता को
परेशान करती है ।
फिर भी ,रहती संग संग
दोस्ती इनकी निराली है ।
जमाना करता दूर इन्हें
फिर भी ,साथ रहने की इन्होंने ठानी है ।
– मनीषा कुमारी
सफलता किमती है,
यह न मिलती आसानी से,
न मिलती बाज़ारों में,
न व्यर्थ बेठने से |
यह न आती बुलाने पर ,
लोग फिरते मारे ढूँढ़ते इस किमती चीज़ को,
परंतु यह बसा अपने अंदर
जो मिलता पसिना बहाने से |
– मनीषा कुमारी