न हारी जिंदगी,
न हारते हम हैं।
दुनिया के साथ चल के भी,
खुद की राह में हम हैं।
दुनिया की बौछार तो,
चलती रहती है।
कभी तेज़ रहती है,
कभी धीमी रहती है।
जिंदगी के साथ होड़ में,
हम हर वक्त हैं।
न हारी जिंदगी,
न हारते हम हैं।
– मनीषा कुमारी
न हारी जिंदगी,
न हारते हम हैं।
दुनिया के साथ चल के भी,
खुद की राह में हम हैं।
दुनिया की बौछार तो,
चलती रहती है।
कभी तेज़ रहती है,
कभी धीमी रहती है।
जिंदगी के साथ होड़ में,
हम हर वक्त हैं।
न हारी जिंदगी,
न हारते हम हैं।
– मनीषा कुमारी