खुद के दिल से जो आवाज़ निकली,
बस वही जरूरी बात निकली।
कभी किसी के बातों को समझ कर भी,
हमसे कोई बात न निकली।
खुद के दिल से जो बात निकली,
बस वही बात खास निकली।
हर एक राज़ की बात में से,
निन्यानवे प्रतिशत अफवाह निकली।
खुद के दिल से जो आवाज़ निकली,
बस वही बात खास निकली।
– मनीषा कुमारी