वो बचपन की बातें,
वो बचपन की यादें।
अच्छी हो या बुरी,
वो सारी बातें।
याद आती है,
वो हर किस्से।
बचपन बीता बुरा या अच्छा
बचपन सबको प्यारा है।
हर अच्छी बुरी यादों का
मिलता यँहा मेला है।
– मनीषा कुमारी
#जिंदगी #जीवन #लोग #कविता #हिंदी #हिन्दीकविता #life #lifepoetry #poetry #poetrylover #poet #poems #hindi #Hindipoetry #writers #writersofinstagram #writersofindia#बचपन #childhood #यादें #बचपनकियादे