सफलता किमती है,
यह न मिलती आसानी से,
न मिलती बाज़ारों में,
न व्यर्थ बेठने से |
यह न आती बुलाने पर ,
लोग फिरते मारे ढूँढ़ते इस किमती चीज़ को,
परंतु यह बसा अपने अंदर
जो मिलता पसिना बहाने से |
– मनीषा कुमारी
सफलता किमती है,
यह न मिलती आसानी से,
न मिलती बाज़ारों में,
न व्यर्थ बेठने से |
यह न आती बुलाने पर ,
लोग फिरते मारे ढूँढ़ते इस किमती चीज़ को,
परंतु यह बसा अपने अंदर
जो मिलता पसिना बहाने से |
– मनीषा कुमारी
One reply on “मेहनत किमती है”
Kya baat
LikeLike